Sunday , January 12 2025
चाइनीज मंझा, लखनऊ कांग्रेस नेता घायल, प्रशासन की उदासीनता, चाइनीज मंझे से हादसे, प्रदेश सरकार की नाकामी, अजय राय मुख्यमंत्री पत्र, चाइनीज मंझा प्रतिबंध, अवैध मंझा बिक्री, लखनऊ हादसा, Chinese kite string, Lucknow Congress leader injured, administration negligence, kite string accidents, UP government failure, Ajay Rai letter to CM, illegal kite string sale, Kite accidents in Lucknow, चाइनीज मंझा हादसा, लखनऊ कांग्रेस नेता घायल, प्रशासन की नाकामी, चाइनीज मंझा बिक्री, लखनऊ दुर्घटना, kite string accident, Lucknow congress leader injured, administration failure, illegal kite string sale, Chinese kite accidents, kite accident news, #चाइनीजमंझा, #लखनऊ, #कांग्रेस, #रज्जनखान, #अजयराय, #प्रशासन, #घायल, #काइटएक्सीडेंट, #राजनीतिकसमस्या, #अवैधविक्रि, #ChineseKiteString, #LucknowAccident, #CongressLeaderInjured, #AjayRai, #AdministrationFailure, #IllegalKiteSale,
कांग्रेस नेता रज्जन खान की हालत नाजुक

चाइनीज मंझा दुर्घटनाओं का कारण: लखनऊ में कांग्रेस नेता घायल

लखनऊ । चाइनीज मंझे से लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी के नि. महासचिव रज्जन खान बुरी तरह घायल हो गए। इस घटना ने प्रशासन की उदासीनता और चाइनीज मंझे की अवैध बिक्री की समस्या को एक बार फिर उजागर किया है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस पर गंभीर चिंता व्यक्त की और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चाइनीज मंझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस अवैध बिक्री को नियंत्रित किए बिना इन हादसों पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता, जो लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं।

अविनाश पांडेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “चाइनीज मंझे से आए दिन लोगों की जान जा रही है या लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण यह समस्या और भी विकराल हो गई है।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार को इस गंभीर मुद्दे पर शीघ्र कार्यवाही करनी चाहिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com