Monday , January 13 2025
भारतीय अर्थव्यवस्था, 10 ट्रिलियन डॉलर, पीएम मोदी, भारतीय विकास, 5 ट्रिलियन डॉलर, भारत की अर्थव्यवस्था, अर्थव्यवस्था का विकास, नरेंद्र मोदी, अर्थव्यवस्था 10 ट्रिलियन डॉलर,Indian economy, 10 trillion dollars, PM Modi, Indian growth, 5 trillion dollars, India's economy, economic growth, Narendra Modi, economy 10 trillion dollars, भारतीय अर्थव्यवस्था, पीएम मोदी, 10 ट्रिलियन डॉलर, भारत की भविष्यवाणी, विकास के अवसर, 5 ट्रिलियन डॉलर, भारतीय प्रधानमंत्री, Indian economy, PM Modi, 10 trillion dollars, India prediction, growth opportunities, 5 trillion dollars, Indian Prime Minister, #भारतीयअर्थव्यवस्था, #PMमोदी, #10ट्रिलियनडॉलर, #आर्थिकविकास, #5ट्रिलियनडॉलर, #भारतकीअर्थव्यवस्था, #आर्थिकवृद्धि, #नरेंद्रमोदी, #IndianEconomy, #PMModi, #10TrillionDollars, #EconomicGrowth, #5TrillionDollars, #IndiaEconomy, #EconomicDevelopment, #NarendraModi,
भारत मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बात करते पीएम मोदी

भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर से 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचेगी: पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब तक 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन चुका है और अब देश तेजी से 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। उनके अनुसार, जब भारत 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचेगा, तब यह केवल एक प्रारंभिक बिंदु होगा।

प्रधानमंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा, तो इसका असर विकास के पैमाने पर दिखाई देगा। सुविधाओं का विस्तार होगा, और देश में आर्थिक गतिविधियों में बेतहाशा वृद्धि होगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत यहीं नहीं रुकने वाला है। अगले 10 साल के अंत तक भारतीय अर्थव्यवस्था 10 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगी, जो एक ऐतिहासिक और अभूतपूर्व उपलब्धि होगी।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान देश के विकास के विभिन्न पहलुओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत ने पहले ही डिजिटल, स्वास्थ्य, और ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, और अब बुनियादी ढांचे, निर्माण, और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयां छूने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। इसके साथ ही, उन्होंने भारतीय युवाओं को इस विकास प्रक्रिया में अहम योगदान देने के लिए प्रेरित किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि आगामी दशकों में वे देश को वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि यह लक्ष्य केवल सरकारी नीतियों और योजनाओं से ही नहीं, बल्कि निजी क्षेत्र की भागीदारी से भी प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में युवा उद्यमियों, नवाचार, और निजी निवेश से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और हम वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे।

पीएम मोदी ने इस बयान के साथ भारतीय जनता को यह आश्वासन दिया कि भारत एक समृद्ध राष्ट्र बनेगा, जिसमें सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे और सभी को अवसर मिलेगा। उनका यह भी कहना था कि आने वाले वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार होगा और हर भारतीय को इसका लाभ मिलेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com