Sunday , January 12 2025
महाकुंभ, वाटर एंबुलेंस, NDRF, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, महाकुंभ 2025, पानी में मदद, NDRF गश्त, पानी में फंसे श्रद्धालु, NDRF टीम, महाकुंभ सेवाएं,Kumbh Mela, water ambulance, NDRF, devotees' safety, Kumbh Mela 2025, help in water, NDRF patrol, trapped devotees, NDRF team, Kumbh Mela services,महाकुंभ, वाटर एंबुलेंस सेवा, NDRF जवान, श्रद्धालु सुरक्षा, महाकुंभ गश्त, NDRF द्वारा गश्त, पानी में मदद, नदियों में बचाव, महाकुंभ 2025,Kumbh Mela, water ambulance service, NDRF personnel, devotees safety, Kumbh patrol, NDRF patrol, help in water, rescue in rivers, Kumbh Mela 2025,#महाकुंभ #वाटरएंबुलेंस, #NDRF,#श्रद्धालूसुरक्षा, #महाकुंभसेवा, #NDRFगश्त, #पानीमेंफंसेश्रद्धालु, #महाकुंभ2025, #KumbhMela, #WaterAmbulance, #NDRF #DevoteesSafety, #KumbhMelaServices, #NDRFPatrol, #HelpInWater, #KumbhMela2025,
महाकुंभ में वाटर एंबुलेंस शुरू, NDRF की टीम बचाएंगी लोगों की जान

महाकुंभ में शुरू हुई वाटर एंबुलेंस सेवा, NDRF के जवान करेंगे सुरक्षा

प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के तहत महाकुंभ क्षेत्र में वाटर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है। ये एंबुलेंस विशेष रूप से संगम के आसपास पानी में होने वाली किसी भी दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति में श्रद्धालुओं की मदद करेंगी।

इस सेवा को और भी प्रभावी बनाने के लिए NDRF (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) के जवानों को वाटर एंबुलेंस में तैनात किया गया है। ये जवान गश्त करेंगे और किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत मदद करेंगे। NDRF की टीम को महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे किसी भी स्थिति से निपट सकें।

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अब वाटर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है। इस सेवा में NDRF के प्रशिक्षित जवान तैनात रहेंगे, जो नदी के क्षेत्र में गश्त करेंगे और पानी में फंसे हुए श्रद्धालुओं को तुरंत बचाने का कार्य करेंगे। यह सेवा श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क होगी, जिससे उनकी सुरक्षा को और अधिक सुनिश्चित किया जा सके। वाटर एंबुलेंस पर NDRF के जवान 24 घंटे गश्त करेंगे, ताकि किसी भी प्रकार के संकट में तत्काल मदद मिल सके।

महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में लोगों की संख्या अधिक होने के कारण यह सेवा बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि यहां दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। NDRF का यह कदम निश्चित रूप से श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा कवच साबित होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com