Tuesday , January 14 2025
बरेली ट्रेन हादसा, train accident Bareilly, शरारती तत्व बरेली, train sabotage Bareilly, पीलीभीत से बरेली ट्रेन, stone on railway track, shahi station baredli, बिजोरिया स्टेशन ट्रेन, train collision with stone, northern railway sabotage, rail safety sabotage, इज्जतनगर मंडल रेलवे, sabotage on railway track, railway safety alert, bolder train collision,बरेली ट्रेन टक्कर, railway engine collision with stone, बरेली रेलवे हादसा, stone on railway track baredli, northern railway accident, train sabotage in Bareilly, train safety failure Bareilly, train collision in Baredli, railway sabotage, sabotage attempt on railway, baredli train incident, sabotage accident, railway track stone accident,
बरेली में रेल पलटने की नाकाम साजिश

बरेली में ट्रेन को पलटाने की साजिश, जानें फिर क्या?

बरेली: यूपी के बरेली में शरारती तत्वों के द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे की पीलीभीत से बरेली आ रही एक ट्रेन को पलटने की साजिश नाकाम हो गई। हालांकि बोल्डर (पत्थर) से टकराने के बाद इंजन का रेलगार्ड टेढ़ा हो गया और बोल्डर के दो टुकड़े हो गए। इस मामले में बरेली के नवाबगंज थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रेल हादसे की साजिश का मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताया गया कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की पीलीभीत से चलकर बरेली आने वाली एक ट्रेन को किसी शरारती तत्व ने पलटाने की साजिश की। शरारती तत्वों ने बरेली-पीलीभीत रेल लाइन पर शाही स्टेशन और बिजोरिया स्टेशन के बीच एक बड़ा सा पत्थर (बोल्डर) रख दिया था। सोमवार को पीलीभीत से चलकर बरेली की तरफ आ रही ट्रेन शाही स्टेशन से छूटने के बाद बिजोरिया स्टेशन की तरफ आ रही थी। तभी रेल लाइन पर रखे बोल्डर से ट्रेन का इंजन टकरा गया। इस कारण ट्रेन के इंजन का रेलगार्ड टेढ़ा हो गया और बोल्डर के दो टुकड़े हो गए। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर रेल सुरक्षा और रेल यात्रियों की जान-माल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से रेलवे लाइन पर बोल्डर रख दिया था। बोल्डर ट्रेन के इंजन से टकरा गया था, लेकिन दुर्घटना टल गई। इस मामले में नवाबगंज थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com