Monday , December 23 2024
लखनऊ सिविल कोर्ट, मारपीट लखनऊ कोर्ट, वकील घायल, कोर्ट में गोली चलने की अफवाह, लखनऊ पुलिस, सिविल कोर्ट विवाद, Lucknow Civil Court, Court Dispute, Lawyers Injured, Gunfire Rumors, Lucknow Police, Civil Court Fight, लखनऊ कोर्ट मारपीट, सिविल कोर्ट विवाद, वकील घायल लखनऊ, गोली चलने की अफवाह कोर्ट, Lucknow Court Scuffle, Civil Court Lawyers Injured, Gunfire Rumor Court, Court Dispute Incident, #LucknowCivilCourt, #LawyerFight, #CourtScuffle, #GunfireRumors, #PoliceInvestigation,
लखनऊ सिविल कोर्ट मारपीट में घायल व्यक्ति

लखनऊ सिविल कोर्ट में विवाद: मारपीट में दो वकील घायल, फायरिंग की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ। लखनऊ सिविल कोर्ट में हंगामे और मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पीसी-8 कोर्ट के बाहर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें दो वकील घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, यह विवाद थाना बिजनौर में दर्ज 2015 के 302 के मुकदमे से संबंधित था। वादी पक्ष के अंकित यादव और संदीप यादव के बीच कोर्ट परिसर में कहासुनी शुरू हुई, जो मारपीट में बदल गई।

मारपीट के दौरान फायरिंग की भी सूचना फैली, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली चलने की बात से इनकार किया।

स्थान: लखनऊ सिविल कोर्ट

पुलिस की स्थिति: जांच जारी

घटना के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस का कहना है कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com