“उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो शातिर तस्करों को 80 लाख रुपये के मूल्य वाले 2.10 कुन्तल गाॅजा के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरोह उड़ीसा से गाॅजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तस्करी करता था। एसटीएफ की इस कार्रवाई से तस्करी की एक बड़ी कड़ी का पर्दाफाश हुआ है।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। 23 दिसंबर 2024 को एसटीएफ की टीम ने बाँदा जिले में एक पिकप वाहन से 2.10 कुन्तल गाॅजा (जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये है) बरामद किया। गिरफ्तार तस्करों का नाम मनोज कुमार मिश्रा और असलम है, जो उड़ीसा से गाॅजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में इसकी तस्करी करते थे। उनके द्वारा इस तस्करी के गिरोह में कई और सदस्य भी शामिल थे। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वे गाॅजा लाकर उच्च कीमतों पर बेचते थे और इसके बदले उन्हें आर्थिक लाभ मिलता था। इन तस्करों का यह गिरोह कई वर्षों से इस अवैध कारोबार में संलिप्त था।
यह भी पढ़ें :बहराइच: नेपाल से सटे 350 गांवों में आंकड़े जुटा रही एसएसबी,जानें मामला
एसटीएफ की टीम ने इस कार्रवाई को सफलता के रूप में देखा और गिरोह के नेटवर्क का खुलासा किया। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर, जनपद बाँदा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगामी विधिक कार्यवाही की जा रही है। यह कार्रवाई एसटीएफ की तत्परता और कड़ी मेहनत को दर्शाती है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।