Monday , December 23 2024
अवैध गाॅजा तस्करी, एसटीएफ गिरफ्तारी, मादक पदार्थ की बरामदगी, गाॅजा तस्करी गिरोह, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, STF drug arrest, marijuana drug trafficking, illegal drug gang bust, Badaun drug haul, drug trafficking network,
अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार तस्कर

बड़े गिरोह का पर्दाफाश,एसटीएफ ने दबोचा, जानें मामला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। 23 दिसंबर 2024 को एसटीएफ की टीम ने बाँदा जिले में एक पिकप वाहन से 2.10 कुन्तल गाॅजा (जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये है) बरामद किया। गिरफ्तार तस्करों का नाम मनोज कुमार मिश्रा और असलम है, जो उड़ीसा से गाॅजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में इसकी तस्करी करते थे। उनके द्वारा इस तस्करी के गिरोह में कई और सदस्य भी शामिल थे। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वे गाॅजा लाकर उच्च कीमतों पर बेचते थे और इसके बदले उन्हें आर्थिक लाभ मिलता था। इन तस्करों का यह गिरोह कई वर्षों से इस अवैध कारोबार में संलिप्त था।

एसटीएफ की टीम ने इस कार्रवाई को सफलता के रूप में देखा और गिरोह के नेटवर्क का खुलासा किया। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर, जनपद बाँदा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगामी विधिक कार्यवाही की जा रही है। यह कार्रवाई एसटीएफ की तत्परता और कड़ी मेहनत को दर्शाती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com