Monday , December 23 2024
पीवी सिंधु ने रचाई शादी

उदयपुर में रचाई बैडमिंटन क्वीन पीवी सिंधु ने शादी, दिग्गजों ने बढ़ाई रौनक

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई हैं। सिंधु ने राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में शानदार समारोह के बीच अपने जीवनसाथी वेंकट दत्ता साई से शादी की। वेंकट एक सफल बिजनेसमैन हैं।

यह शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सम्पन्न हुई और इसमें देश-विदेश के कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंचे और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें साझा करते हुए वर-वधू को शुभकामनाएं दीं।

पीवी सिंधु की इस ग्रैंड वेडिंग में खेल और राजनीति जगत के कई बड़े नामों ने उपस्थिति दर्ज कराई। सिंधु और वेंकट के इस नए जीवन की शुरुआत को लेकर उनके प्रशंसक और साथी खिलाड़ियों ने भी शुभकामनाएं दी हैं।

उदयपुर का यह भव्य समारोह सिंधु की सादगी और परंपरा के प्रति प्रेम को दर्शाता है। शादी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां लोग उनकी जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

शादी की खास बातें:

  • शादी उदयपुर के एक आलीशान वेन्यू में संपन्न हुई।
  • समारोह में केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए।
  • सिंधु ने पारंपरिक लाल और गोल्डन रंग का लहंगा पहना, जो सभी का ध्यान खींच रहा था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com