Friday , November 1 2024
बटेंगे तो कटेंगे बयान भाजपा नारा नहीं, केशव प्रसाद मौर्य का बयान, यूपी भाजपा असली नारा, सबका साथ सबका विकास ,भाजपा नारा, डिप्टी सीएम मौर्य विपक्ष पर निशाना,BJP का असली नारा, Deputy CM Maurya on Batenge to Katenge statement, Keshav Prasad Maurya BJP slogan clarification, UP BJP statement on Batenge to Katenge, सबका साथ सबका विकास और भाजपा, केशव प्रसाद मौर्य का बयान, बीजेपी सबका विकास नारा, डिप्टी सीएम मौर्य का विपक्ष पर कटाक्ष, योगी का बटेंगे तो कटेंगे बयान, BJP नारे पर विवाद,BJP का असली नारा, Deputy CM Maurya on Batenge to Katenge statement, Keshav Prasad Maurya BJP slogan clarification, UP BJP statement on Batenge to Katenge, सबका साथ सबका विकास और भाजपा, केशव प्रसाद मौर्य का बयान, बीजेपी सबका विकास नारा, डिप्टी सीएम मौर्य का विपक्ष पर कटाक्ष, योगी का बटेंगे तो कटेंगे बयान, BJP नारे पर विवाद,
डिप्टी सीएम मौर्य विपक्ष पर निशाना

योगी के बयान पर विवाद: मौर्य बोले- विपक्ष बेवजह उठा रहा मुद्दा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे भाजपा का आधिकारिक नारा मानने से इनकार किया है। मौर्य ने साफ कहा कि विपक्ष इस बयान को मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा का वास्तविक नारा ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशहित में प्रस्तुत किया है।

मौर्य ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह नारा केवल एक भाषण का हिस्सा था, न कि भाजपा की विचारधारा का। भाजपा का उद्देश्य सबको साथ लेकर विकास की ओर बढ़ना है, न कि विभाजनकारी राजनीति करना। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह इस प्रकार के मुद्दों को उठाकर केवल सियासी लाभ लेना चाहता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com