Sunday , November 24 2024

Cyber Fraud: डिजिटल अरेस्ट ने ली सरकारी शिक्षिका की जान

आगरा: डिजीटल केस आए दिन बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन ये इस हद तक बढ़ चुके हैं कि, जिसका कोई जवाब नही। अभी साइबर क्राइम का एक केस सामने आया जहा आगरा की रहने वाली मालती वर्मा पेशे से सरकारी शिक्षिका थीं। वो अपने स्कूल में ही थीं, तभी उनके मोबाइल पर एक वॉट्सऐप कॉल आई. जिस नंबर से कॉल आई उस पर पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति की डीपी लगी हुई थी।

कॉल करने वाले ने कहा कि आपकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है. आपकी बदनामी न हो, बेटी के फोटो वायरल न हो, इसके लिए कॉल किया है. 15 मिनट के अंदर एक लाख रुपये भेज दो तो उसे छोड़ दिया जाएगा।

टीचर परेशान हो गईं, उन्होंने बेटे को 1 लाख रुपए ट्रांसफर करने को कहा, लेकिन रुपये ट्रांसफर करने से पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया. परिवार वाले उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com