Saturday , December 14 2024
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

डलमऊ: डकैती व हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया डकैती का माल

रायबरेली। डलमऊ थाना क्षेत्र में बेटे दिनों हुए डकैती व हत्या का आरोपी रामसजीवन रैदास उर्फ राज पुत्र सुखराम रैदास निवासी रालपुर थाना सरेनी, रायबरेली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से डकैती का माल भी बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी रामसजीवन रैदास ने 9 दिसंबर को थाना डलमऊ क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नरसवा में उमाशंकर साहू पुत्र सूरज साहू की हत्या कर दी थी और घर में लूटपाट की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई थीं।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया था।

जिसमें प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सोनकर, उपनिरीक्षक नसीरुद्दीन, उपनिरीक्षक पुरुषोत्तमदास, उपनिरीक्षक कुलदीप बुन्देला, उपनिरीक्षक शशांक पाण्डेय, उपनिरीक्षक अमित कुमार, आरक्षी अंकित कुमार, आरक्षी अभिषेक कुमार यादव और आरक्षी उमेश कुमार शामिल थे।

रिपोर्ट: बीपी सिंह

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com