नई दिल्ली। आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म दंगल पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। हालांकि इससे पहले मीडिया में आई कुछ खबरों में कहा गया था कि इस फिल्म पाकिस्तान में रिलीज की जाएगी।
मालूम हो कि पाकिस्तानी थिएटर्स में कल करीब 2 महीने बाद भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन शुरू किया गया। Film डिस्ट्रिब्यूटर्स और सिनेमाघर मालिकों ने उरी आतंकी हमले और सीमापार से गोलीबारी की घटनाओं के बाद भारत-पाक तनाव बढ़ने के बीच भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन रोक दिया था।
एक बयान के अनुसार पाकिस्तान में सिनेमाघर मालिकों को इससे करीब 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। और लगभग 100 कर्मचारियों की नौकरी चली गई। CM अखिलेश यादव ने आमिर खान की फिल्म दंगल को (रिलीज से पूर्व) हाल ही में टैक्स फ्री कर दिए जाने की घोषणा की थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal