Friday , January 3 2025
महाकुंभ 2025 सुरक्षा, प्रयागराज महाकुंभ आतंकी खतरा, महाकुंभ ड्रोन सुरक्षा, साधु वेश में आतंकी, सोशल मीडिया धमकी,Mahakumbh 2025 security, Prayagraj Mahakumbh terror threat, Mahakumbh drone surveillance, terrorists in sadhu disguise, social media threats, महाकुंभ सुरक्षा इंतजाम, प्रयागराज महाकुंभ रिपोर्ट, AI कैमरा सुरक्षा, अघोरी वेश आतंकी, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, Mahakumbh security arrangements, Prayagraj Mahakumbh report, AI camera surveillance, terrorists disguised as aghoris, social media monitoring,
महाकुंभ में सुरक्षा बढ़ाई गई

महाकुंभ-2025 में आतंकी साजिश का खतरा, अघोरी वेश में घुस सकते हैं आतंकी

प्रयागराज। महाकुंभ-2025 को आतंकी संगठनों द्वारा टारगेट किए जाने की आशंका जताई गई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) ने हाल ही में उत्तर प्रदेश होम डिपार्टमेंट को एक गोपनीय रिपोर्ट भेजी है। इसमें दावा किया गया है कि खालिस्तानी और पाकिस्तानी आतंकी महाकुंभ में अघोरी, साधु और पुजारी के वेश में घुस सकते हैं।

सुरक्षा के सख्त इंतजाम:
महाकुंभ में 60,000 जवानों को तैनात किया गया है, जिनमें 37,000 पुलिसकर्मी, 14,000 होमगार्ड, 3,000 महिला पुलिसकर्मी, और 7,000 फायर सर्विस के जवान शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, ATS, STF, LIU, NIA और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीमें भी एक्टिव हैं।

ड्रोन और AI आधारित सुरक्षा:

मेले में AI आधारित CCTV कैमरे, ड्रोन और एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं।

प्रत्येक एंट्री पॉइंट पर रजिस्टर में आगंतुकों की जानकारी दर्ज की जा रही है।

संदिग्ध गाड़ियों और लोगों की गहन जांच हो रही है।

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग:
6,000 से ज्यादा सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच की गई है। एक संदिग्ध अकाउंट nasar_kattar_miya से धमकी दी गई थी, जिसमें महाकुंभ में बम ब्लास्ट की योजना का जिक्र था।

अतिरिक्त सावधानियां:

साधुओं के वेश में सीक्रेट पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सुरक्षाकर्मी अखाड़ा पंडालों, संगम तट और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मौजूद हैं।

स्टेट पुलिस और साइबर सेल संदिग्ध सोशल मीडिया पोस्ट्स की जांच में जुटी है।

धमकी और कार्रवाई:
31 दिसंबर को नसर पठान नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ में बम ब्लास्ट करने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया गया है, लेकिन उसकी लॉग-शीट तैयार की गई है।

महाकुंभ की सुरक्षा के आंकड़े:

कुल सुरक्षा बल: 60,000 जवान

AI कैमरे और एंटी-ड्रोन सिस्टम

ATS, NIA, STF, और LIU की टीमें सक्रिय

पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस साजिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com