Friday , January 3 2025
डबल मर्डर बलिया, शिवम् राय गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़, बलिया पुलिस, डबल मर्डर आरोपी, पुलिस फायरिंग, शिवम् राय अपराध, टंगारी बरामद, बघौता पुलिया मुठभेड़, पुलिस कार्रवाई, Ballia double murder, Shivam Rai arrest, Police encounter Ballia, Shivam Rai criminal history, Police shooting, Ballia Police action, Murder weapon found,डबल मर्डर बलिया, शिवम् राय गिरफ्तारी, पुलिस मुठभेड़, टंगारी बरामद, पुलिस कार्रवाई, बघौता पुलिया मुठभेड़, पुलिस फायरिंग, पुलिस अधिकारी, अपराधी शिवम् राय, Crime scene Ballia, Police arrest Ballia, Shivam Rai Ballia, Murder weapon, Crime investigation Ballia, Shivam Rai encounter,
डबल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार

बलिया: पुलिस मुठभेड़ में डबल मर्डर का मुख्य आरोपी गिरफ्तार


बलिया : जिले के नरहीं थाना क्षेत्र में 1 जनवरी को हुए डबल मर्डर के मुख्य आरोपी शिवम् राय को पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे बघौता पुलिया के पास घेराबंदी करके पकड़ा। आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

घेराबंदी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, तीन कारतूस और डबल मर्डर में इस्तेमाल की गई टंगारी (कुल्हाड़ी) बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम शिवम् राय पुत्र उमेश राय, निवासी नरायनपुर, थाना नरहीं बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है और उसके आपराधिक इतिहास की जांच शुरू कर दी है। आरोपी पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस टीमों को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया था। आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com