Sunday , November 24 2024
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

दिल्ली: यूपी उपचुनाव को लेकर बड़ी बैठक आज, ये बड़े नेता रहेंगे शामिल…

दिल्ली: उत्तर प्रदेश के राजनीतिक भविष्य को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे, जिसमें दोनों उपमुख्यमंत्रियों—केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक—को भी दिल्ली बुलाया गया है। बैठक में यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल भी शामिल होंगे।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी उपचुनावों को लेकर रणनीति तय करना है। उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों की चर्चा करते हुए पार्टी के पदाधिकारियों के बीच समन्वय और चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बस्ती: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक की ट्राली के नीचे आने से मौत

राजनीतिक हलकों में इस बैठक को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है, क्योंकि यह यूपी में बीजेपी की स्थिति को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। पार्टी के रणनीतिकार इस अवसर पर चुनावी मुद्दों, उम्मीदवारों और प्रचार योजनाओं पर चर्चा करेंगे।

बैठक के परिणाम और निर्धारित रणनीतियों का आगामी चुनावों पर गहरा असर पड़ सकता है, इसलिए सभी की निगाहें इस बैठक पर टिकी हुई हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com