Tuesday , January 7 2025
दिल्ली चुनाव 2025, विधानसभा चुनाव तारीख, चुनाव आयोग की घोषणा, दिल्ली चुनाव नतीजे, चुनाव की तारीख 2025, दिल्ली राजनीतिक अपडेट, Delhi election 2025, assembly election dates, election commission announcement, Delhi poll results, election dates 2025, Delhi political updates, दिल्ली चुनाव तारीख, विधानसभा चुनाव, चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस, दिल्ली चुनाव परिणाम, दिल्ली राजनीतिक स्थिति, Delhi election dates, assembly polls, election commission press conference, Delhi poll outcomes, Delhi political scenario, #दिल्ली_चुनाव, #विधानसभा_चुनाव_2025, #चुनाव_आयोग, #दिल्ली_राजनीति, #चुनावी_घोषणा, #DelhiElections, #AssemblyElections2025, #ElectionCommission, #DelhiPolitics, #PollAnnouncement,
भारतीय निर्वाचन आयोग

आज होगा दिल्ली चुनाव की तारीखों का एलान, फरवरी में हो सकते हैं चुनाव

नई दिल्ली। दिल्ली की राजनीति पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा। माना जा रहा है कि चुनाव एक ही फेज में आयोजित किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में चुनाव फरवरी के दूसरे हफ्ते में हो सकते हैं। 10-15 फरवरी के बीच वोटिंग कराई जा सकती है, जबकि नतीजों की घोषणा 17 फरवरी को होने की संभावना है।

दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं। निर्वाचन आयोग ने राज्य में चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ईवीएम और वीवीपैट की टेस्टिंग और बूथ लेवल अधिकारियों की नियुक्ति का काम तेज कर दिया गया है।

आम आदमी पार्टी (AAP):

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में पार्टी लगातार अपनी योजनाओं को प्रचारित कर रही है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP):

बीजेपी ने दिल्ली में सत्ता हासिल करने के लिए नई रणनीतियां बनाई हैं।

कांग्रेस:

कांग्रेस भी अपने पुराने जनाधार को वापस पाने के लिए कोशिशें कर रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com