दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “दिल्ली अब तेजी से जहरीली गैस चैंबर बनती जा रही है और इसके लिए अरविंद केजरीवाल की जहरीली राजनीति को धन्यवाद।
दिल्ली में प्रदूषण की समस्या एक बार फिर गंभीर होती जा रही है, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। वही कई इलाकों में AQI 400 से भी अधिक रिकॉर्ड किया गया है।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस स्थिति के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया, और कहा कि दिल्ली अब एक गैस चैंबर में तब्दील हो गई है। उनके अनुसार, सरकार को तत्काल प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके।
उन्होंने आगे कहा, “अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने दिवाली के त्यौहार पर हिंदुओं के खिलाफ कदम उठाया लेकिन प्रदूषण के इन कारणों का क्या? प्रदूषण का मुख्य कारण क्या है? पंजाब के पराली के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
also read: सिल्क एक्सपो 2024: रेशम उद्योग को नई दिशा देने की कोशिश, CM योगी ने किया सिल्क एक्सपो का उद्घाटन