Sunday , November 24 2024
सिल्क एक्सपो

सिल्क एक्सपो 2024: रेशम उद्योग को नई दिशा देने की कोशिश, CM योगी ने किया सिल्क एक्सपो का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सिल्क एक्सपो का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने 16 कृषकों, उद्यमियों, संस्थाओं और फैशन डिजाइनरों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न सम्मान प्रदान किया। इसके साथ ही, ‘रेशम मित्र’ पत्रिका का विमोचन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए रेशम उद्योग के महत्व और विकास पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी और भदोही और आजमगढ़ से मुबारकपुर तक के कई जिलों में सिल्क क्लस्टर डेवलप करने के लिए केंद्र ने कदम बढ़ाए हैं। काशीधाम बनने के बाद बनारसी साड़ियों की मांग में बहुत बढ़ोत्तरी हुई है। बस्ती, गोरखपुर और देवीपाटन सही कई मंडलों में रेशम उत्पादन बढ़ेगा।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने अपने परंपरागत उत्पाद के लिए नई पॉलिसी बनाई। जिसे एक जिला एक उत्पाद का नाम दिया। सरकार ने इसे उत्पादन, पैकेजिंग, मार्केटिंग और डिजाइनिंग से जोड़ा है। यूपी में 75 से ज्यादा उत्पादों को जीआई टैग मिला है।

also read:महाकुंभ 2025 के निर्माण कार्यों से बढ़ी प्रयागराज में होटल्स व होम स्टे की मांग

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com