Tuesday , January 7 2025

दिल्ली: किडनैप मामले में साजिशकर्ता रंजीत मंडल गिरफ्तार

 

%e0%a4%a4%e0%a4%82%e0%a4%a6लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिला पुलिस ने दिल्ली के एक व्यवसायी के दो पुत्रों के अपहरण  मामले में मुख्य साजिशकर्ता रंजीत मंडल उर्फ रंजीत  को आज पुलिस ने रामगढ थाना अंतर्गत बुद्धनगर गांव से गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों को पुलिस ने गत 26 अक्टूबर को बरामद कर लिया था।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से रंजीत को उसके एक चचेरे भाई के घर से गिरफ्तार किया। रंजीत वहां अपने एक रिश्तेदार के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने आया था। उन्होंने बताया कि रंजीत को एसटीएफ की टीम पूछताछ के लिए प्रदेश की राजधानी पटना ले गयी है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के मार्बल का व्यवसाय करने वाले बाबूलाल शर्मा के दो पुत्रों सुरेशचन्द्र शर्मा एवं कपिल शर्मा का गत 22 अक्तूबर को एक वाणिज्यिक उडान से पटना स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहंुचने पर अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के नेतृत्व में गठित एक विशेष जांच टीम ने बाबूलाल के इन दोनों पुत्रों को लखीसराय जिले के कजरा थाना अन्तर्गत पहाडी इलाके से गत 26 अक्टूबर को सकुशल बरामद कर लिया था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com