Thursday , December 19 2024
दिल्ली दंगे 2020, उमर खालिद को जमानत, UAPA केस, दिल्ली कोर्ट, JNU के छात्र उमर खालिद, दिल्ली हिंसा आरोपी, Delhi riots 2020, Umar Khalid bail, UAPA case, Delhi court, JNU student Umar Khalid, Delhi violence accused, दिल्ली दंगे उमर खालिद जमानत, उमर खालिद UAPA आरोपी, दिल्ली हिंसा 2020 केस, Delhi riots Umar Khalid bail, Umar Khalid UAPA accused, Delhi violence 2020 case,
JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद

दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को मिली अंतरिम जमानत

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने 2020 के दिल्ली दंगों के आरोपी और JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद को 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक अंतरिम जमानत दे दी है। खालिद पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत गंभीर आरोप हैं।

उमर खालिद पर आरोप है कि उन्होंने 2020 के दिल्ली दंगों की साजिश रची थी। इस मामले में उन्हें सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था और तब से वह जेल में बंद हैं। कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए यह जमानत केवल निजी कारणों से दी है।

कोर्ट ने खालिद को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह जमानत अवधि के दौरान किसी भी गवाह से संपर्क नहीं करेंगे और न ही मीडिया से बात करेंगे। उन्हें 3 जनवरी को वापस जेल लौटने का निर्देश दिया गया है।

उमर खालिद JNU के पूर्व छात्र और एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह छात्र आंदोलनों और सामाजिक मुद्दों पर अपनी सक्रियता के लिए जाने जाते हैं। उनके समर्थकों का कहना है कि खालिद को राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया गया है।

फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में 50 से अधिक लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे। दंगों को लेकर UAPA के तहत कई लोगों पर केस दर्ज किया गया, जिनमें उमर खालिद भी शामिल हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com