“दिल्ली सेशन कोर्ट ने CM आतिशी के खिलाफ प्रवीण शंकर कपूर द्वारा दायर मानहानि केस पर रोक लगाई। अगली सुनवाई 2 दिसंबर को होगी। इस फैसले से BJP को झटका और AAP को राहत मिली है।”
नई दिल्ली। दिल्ली सेशन कोर्ट ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले में BJP को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने प्रवीण शंकर कपूर द्वारा दायर केस पर फिलहाल रोक लगाते हुए अगली सुनवाई 2 दिसंबर के लिए निर्धारित की है।
यह मामला तब शुरू हुआ जब बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने आतिशी पर सार्वजनिक मंच से आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाते हुए मानहानि की शिकायत दर्ज की। इस शिकायत के आधार पर मजिस्ट्रेट अदालत ने आतिशी को समन जारी किया था।
इस पर CM आतिशी ने दिल्ली सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उनका तर्क था कि शिकायत में आधारहीन आरोप लगाए गए हैं, और यह मामला कानूनी प्रक्रिया के दुरुपयोग का उदाहरण है।
सेशन कोर्ट का फैसला
सेशन कोर्ट ने आतिशी की अपील पर सुनवाई करते हुए फिलहाल मानहानि मामले पर रोक लगा दी और कहा कि अगली सुनवाई 2 दिसंबर को होगी। यह फैसला आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है।
इस मामले में कोर्ट के अंतिम फैसले का सभी राजनीतिक दलों को इंतजार है।
आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पहले से ही तीखे राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। यह मामला भी उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।