Thursday , January 9 2025
जनेश्वर मिश्र सेतु, तुर्तीपार पुल, बलिया, बड़े वाहन, व्यापारियों की मांग, पुल पर प्रतिबंध, यूपी बिहार पुल, मालवाहन, यातायात सुविधा, जिलाधिकारी ज्ञापन, उत्तर प्रदेश पुल, Janshwar Mishra Setu, Turtipar Bridge, Ballia, Heavy Vehicles, Traders Demand, Bridge Restriction, UP Bihar Bridge, Cargo Vehicles, Traffic Facility, District Magistrate Memo, Uttar Pradesh Bridge, बड़े वाहन, पुल, जनेश्वर मिश्र सेतु, तुर्तीपार पुल, व्यापारियों की मांग, बलिया, मालवाहन, यातायात की सुविधा, यूपी बिहार पुल, Heavy Vehicles, Bridge, Janshwar Mishra Setu, Turtipar Bridge, Traders Demand, Ballia, Cargo Vehicles, Traffic Facility, UP Bihar Bridge,

बलिया के जनेश्वर मिश्र सेतु और तुर्तीपार पुल पर बड़े वाहनों के संचालन की मांग

बलिया। जिला मुख्यालय से सटे जनेश्वर मिश्र सेतु पुल और तुर्तीपार पुल पर बड़े वाहनों के संचालन को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। व्यापारी वर्ग ने आरोप लगाया कि जनेश्वर मिश्र सेतु पुल, जो यूपी और बिहार को जोड़ता है, पर छोटे वाहनों का संचालन तो हो रहा है, लेकिन बड़े वाहनों पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया है? इसी तरह, तुर्तीपार पुल भी उत्तर प्रदेश और नेपाल को जोड़ने वाला अहम मार्ग है, जहां बड़े वाहनों के संचालन पर रोक लगी हुई है। व्यापारियों का कहना है कि इन पुलों पर बड़े वाहनों के संचालन से व्यापार और यातायात सेवाओं को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। वे चाहते हैं कि प्रशासन इन प्रतिबंधों को हटाए और लोगों को राहत प्रदान करें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com