” प्रयागराज में PCS और RO/ARO परीक्षा को लेकर हजारों कैंडिडेट्स का प्रदर्शन जारी है। पुलिस ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए कैंडिडेट्स को खदेड़ा, जिससे भगदड़ मच गई। कैंडिडेट्स की प्रमुख मांग परीक्षा एक ही दिन कराने और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को निरस्त करने की है।”
प्रयागराज। प्रयागराज में आज सुबह करीब 10 हजार PCS और RO/ARO कैंडिडेट्स ने परीक्षा संबंधी अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कैंडिडेट्स ने यूपी, एमपी, बिहार सहित विभिन्न राज्यों से लोक सेवा आयोग के कार्यालय की ओर मार्च किया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग थी कि PCS और RO/ARO की परीक्षा एक ही दिन कराई जाए और नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) की प्रक्रिया को निरस्त किया जाए।
आयोग कार्यालय तक पहुंचने से पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी थी, लेकिन कैंडिडेट्स ने इसे तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की। पुलिस और RAF के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा, जिसके बाद भगदड़ मच गई। इसके बावजूद, कैंडिडेट्स आयोग के गेट के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
कैंडिडेट्स ने चेतावनी दी कि जब तक आयोग परीक्षा की तारीख और नॉर्मलाइजेशन को लेकर नोटिस जारी नहीं करता, तब तक वे धरने पर रहेंगे। वहीं, यूपीPSC के सचिव अशोक कुमार ने 21 नवंबर को जिलाधिकारियों की बैठक बुलाने की घोषणा की है और परीक्षा की तिथि का ऐलान किया है।
PCS और RO/ARO परीक्षा को लेकर हजारों कैंडिडेट्स का प्रदर्शन जारी है। ये कैंडिडेट्स यूपी, एमपी, बिहार समेत अन्य राज्यों से आए हैं और परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने आयोग कार्यालय तक पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी। इसके बावजूद, कैंडिडेट्स ने आगे बढ़ते हुए नारेबाजी की, जिसके कारण भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस और RAF की तैनाती के बावजूद प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं थे।
आयोग सचिव अशोक कुमार ने बताया कि परीक्षा के संबंध में जिलाधिकारियों की बैठक 21 नवंबर को बुलाई गई है। यूपीPSC ने भी परीक्षा की नई तिथियां घोषित कर दी हैं। PCS परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि RO/ARO की परीक्षा 22-23 दिसंबर को होगी।
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहे……
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल