Friday , January 23 2026
घने कोहरे की वापसी

उत्तर प्रदेश में फिर लौटेगा घना कोहरा, 20 से ज्यादा जिलों में अलर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे की वापसी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 20 से ज्यादा जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है।

तराई क्षेत्रों में कोहरे का घनत्व बढ़ने की संभावना है, जिससे दृश्यता में कमी आ सकती है। पश्चिमी यूपी समेत अन्य इलाकों में भी कोहरे का प्रभाव रहेगा।

विशेषज्ञों का कहना है कि कोहरा परिवहन और दैनिक जीवन को प्रभावित कर सकता है।

लोगों से अपील की गई है कि सुबह और रात के समय यात्रा करते समय सतर्क रहें। साथ ही, मौसम के इस बदलाव के चलते ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com