लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने कैम्प कार्यालय 7-कालिदास मार्ग पर एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर उनकी स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
READ ALSO: पटाखों पर बैन जारी, ऑड-ईवेन की फिर से तैयारी
इस अवसर पर श्री मौर्य ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने भारतीय राजनीतिक मूल्यों के प्रतीक और अंतोदय जैसे विचारों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हमें उनके जीवन दर्शन को अनुसरण और आत्मसात करना चाहिए।
उन्होंने कहा, “पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने समाज के अंतिम कतार में खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए हमेशा काम किया। उनके अमूल्य विचार राष्ट्र को सदा प्रेरित करते रहेंगे।”