“डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आदेश न मानने पर डॉ. श्यामधर बिन्द को निलंबित किया। हापुड़ में अवैध लिंग परीक्षण केंद्र की जांच और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर कार्रवाई के आदेश।”
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आदेशों की अवहेलना करने पर चन्दौली के पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. श्यामधर बिन्द के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। डॉ. बिन्द का स्थानान्तरण आदेश न मानने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव ने तत्काल प्रभाव से डॉ. श्यामधर बिन्द को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही उन्हें बलिया के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है और आरोप पत्र भी दिये गए हैं।
यह भी पढ़ें : सीएम ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज से गए डोमरी,पढ़ें विस्तार
इस घटनाक्रम के बाद डिप्टी सीएम ने हापुड़ के राजीव नगर गढ़मुक्तेश्वर में अवैध लिंग परीक्षण केंद्र का भी संज्ञान लिया। हरियाणा राज्य की टीम द्वारा इस अवैध केंद्र का पर्दाफाश करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय प्रशासन की लापरवाही पर जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव को एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, फतेहपुर के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पीके गुप्ता द्वारा शासन-प्रशासन के खिलाफ की गई अभद्र भाषा के प्रयोग पर भी कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएम ने इस मामले में भी कठोर कार्यवाही के आदेश दिए हैं।