हलिया। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव में शनिवार शाम छह बजे के करीब तीस वर्षीय विक्षिप्त युवक का शव तालाब में उतराया देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने ग्रामीणों के सहयोग से तालाब में डूबे युवक का शव बाहर निकलवाया।
पुलिस युवक की शिनाख्त कराने में जुटी रही लेकिन देर शाम तक शव की शिनाख्त नही हो सकी। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि युवक शाम चार बजे के करीब तालाब पर कपड़ा धुल रहा था संभवतः पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि विक्षिप्त युवक की देवहट तालाब में डूबने से मौत हो गई है।
ग्रामीणों के अनुसार युवक क़रीब एक सप्ताह से ड्रमंडगंज बाजार और नेशनल हाईवे पर घूमता रहता था युवक की मानसिक हालत ठीक नही थी संभवतः शौच या नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूबकर मौत हो गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
YOU MAY ALSO READ: मुख्यमन्त्री के आगमन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ने किया हैलीपैड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal