लखनऊ: यूपी में कांग्रेस ने विधानसभा घेराव के जरिए योगी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया। कांग्रेसियों ने जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई।
पुलिस की कार्रवाई और हिरासत:
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने जा रहीं महिला कांग्रेस (मध्य जोन) की निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती ममता चौधरी को पुलिस ने उनके समर्थकों समेत खाला बाजार थाने में हिरासत में ले लिया।
वहीं, कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बसों में भरकर अस्थायी जेल इको गार्डन भेज दिया।
कांग्रेस कार्यालय पर भारी पुलिस बल:
कांग्रेस कार्यालय से विधानसभा की ओर मार्च कर रहे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने हर रास्ते पर बैरिकेडिंग की। इस दौरान कई जगहों पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई।
अविनाश पांडे का हमला:
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, “कायर और डरी हुई योगी सरकार हमें जन सरोकारों के मुद्दों को उठाने से रोक नहीं सकती।”
आंदोलन जारी रहेगा:
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जनता की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस हर हद तक जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ाई और तेज होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal