Thursday , January 9 2025
महाकुम्भ 2025, खोया-पाया केंद्र, डिजिटल खोया पाया, संगम क्षेत्र जानकारी, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, खोया हुआ सामान, खोया पाया केंद्र प्रयागराज, महाकुम्भ सुविधा, पूछतांछ केंद्र, महाकुम्भ स्नान घाट, खोये पाए व्यक्ति, Lost and Found Centers, MahaKumbh 2025, Digital Lost and Found, Public Address System, Kumbh Mela Facilities, Lost and Found at Kumbh, Prayagraj Kumbh Mela, Kumbh Mela Information Centers, Kumbh Lost Items, Digital Assistance Kumbh Mela, खोया पाया, डिजिटल सुविधा, महाकुम्भ 2025, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, संगम क्षेत्र, खोए हुए सामान, रिफ्रेशमेंट एरिया, मेडिकल रूम, महिला और बच्चों के लिए सुविधाएं, Lost and Found, Digital Assistance, Public Address System, Kumbh Mela Assistance, Kumbh Mela Lost Items, Sangam Area, Lost Persons, Digital Lost and Found Centers,

महाकुम्भ में पूछताछ केंद्रों में मिलेगा घाटों, मार्गों और अन्य सुविधाओं का विवरण

महाकुम्भ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस द्वारा दस डिजिटल खोया-पाया केंद्रों की स्थापना की गई है। ये केंद्र संगम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थापित होंगे और श्रद्धालुओं को खोए हुए सामान या व्यक्तियों के बारे में जानकारी देने का काम करेंगे। इन केंद्रों में वेटिंग रूम, महिला और बच्चों के लिए अलग रिफ्रेशमेंट एरिया, और मेडिकल रूम जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

केंद्रों में 55 इंच की एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, जो पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जुड़ी रहेगी और खोए हुए सामान और व्यक्तियों की लाइव जानकारी प्रसारित करेगी। खोए हुए व्यक्तियों और सामान की जानकारी कंप्यूटर पर दर्ज की जाएगी और सूचना देने वालों को कंप्यूटराइज्ड रसीद दी जाएगी। इसके अलावा, महाकुम्भ से संबंधित घाटों, मार्गों और व्यवस्थाओं की जानकारी भी इन केंद्रों पर उपलब्ध होगी।

सभी केंद्रों को आधुनिक संचार प्रणाली से जोड़ा गया है और फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी जानकारी दी जाएगी। इन केंद्रों पर गुम हुए बच्चे, मोबाइल, पर्स और अन्य सामान मिल सकेंगे।

इसके साथ ही मेला क्षेत्र में पूछताछ केंद्रों का भी गठन किया गया है, जहां श्रद्धालुओं को महाकुम्भ, प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र से संबंधित सभी जानकारी मिलेगी। ये केंद्र यात्रियों के लिए एक सुरक्षा और सुविधा का माध्यम बनेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com