Monday , October 28 2024
"लखनऊ के बाजार में रंग-बिरंगी LED लाइट्स और दीपावली सजावट का दृश्य"
"लखनऊ के बाजार में रंग-बिरंगी LED लाइट्स और दीपावली सजावट का दृश्य"

“लखनऊ में दीपावली की धूम! राम मंदिर झालरों से सजे बाजार, 50 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद”

“दीपावली पर लखनऊ के बाजारों में जगमगाहट: पानी के दीये और राम मंदिर थीम पर आधारित झालरों से रोशन गलियां। अगले तीन दिनों में 50 करोड़ के कारोबार का अनुमान। जानें इस बार क्या है खास“….

लखनऊ।लखनऊ की दीपावली तैयारियों में इस बार कुछ नया और भव्य देखने को मिल रहा है। सजावट का बाजार नई ऊंचाई पर है, और अगले तीन दिनों में ही करीब 50 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है। बाजार में इस बार की खासियत है ‘राम मंदिर’ थीम पर आधारित झालर और पानी के दीये, जिनकी रोशनी से गलियां जगमगा उठी हैं।

यह भी पढ़ें लखनऊ: सीएम योगी से मिले मोहित के परिजन, 10 लाख की आर्थिक मदद, न्याय का दिया आश्वासन

लखनऊ के नाका और आर्य नगर के होलसेल मार्केट में झालरों और लाइट्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। कारोबारियों का कहना है कि यह दीपावली सजावट के सामानों की बिक्री के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है। 55 रुपये में 15 मीटर इंडियन झालर, वाटरप्रूफ LED लाइट्स, और मल्टीकलर लाइट्स जैसे आकर्षक आइटम्स ग्राहकों को बेहद पसंद आ रहे हैं।

इस बार चीनी झालरों की जगह मेड इन इंडिया उत्पादों ने मजबूती से कदम जमाए हैं, और ग्राहक भी इन पर भरोसा दिखा रहे हैं। कारोबारी पवन मनोचा ने बताया कि इस साल कई नए आइटम्स जैसे सीलिंग लैंप, फैंसी झूमर, और फ्लोर लैंप की भी भारी मांग है, जिनकी कीमतें 800 से 2000 रुपये तक हैं।

अयोध्या की तर्ज पर राम मंदिर की प्रतिकृति वाले LED दीयों की चमक ने तो मानो पूरे बाजार को एक नई रौनक दे दी है। छोटे से लेकर बड़े घर तक, हर किसी के लिए दीपावली की सजावट में ये आइटम्स एक खास जगह बना रहे हैं।

फैंसी दीपावली सजावट आइटम्स की कीमतें:

पानी का LED दीया: रूपये 90 प्रति डिब्बा

राम मंदिर थीम लाइट: रूपये 55 से रूपये 100 तक

गणपति दीया: रूपये 100 प्रति पीस

55 मीटर झालर: रूपये 130 से शुरू

लखनऊ के बाजारों में इस बार सजावटी लाइट्स की रौनक देखने लायक है। LED लाइट्स और झालरों की अलग-अलग वैरायटी, जैसे कि ब्लू, ग्रीन, रेड और व्हाइट कलर की 40 मीटर लंबाई वाली लाइट्स ने दुकानों को खूब आकर्षक बना दिया है।

तो इस दीपावली, लखनऊ के बाजारों में आइए और यहां की सजावट का हिस्सा बनें! चमचमाते झालरों से सजी दुकानों के बीच, इस त्योहारी मौसम में रंग-बिरंगी रोशनी से अपने घर को भी जगमग करिए और इस 50 करोड़ के बाजार का हिस्सा बनिए।

और भी रोचक जानकारी के लिए बने रहें हमारे विश्ववार्ता पर…..

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com