मुंबई अपनी आने वाली फिल्म ‘रईस’ के प्रचार के लिए अनोखा तरीका अपनाते हुए लोकप्रिय अभिनेता शाहरुख खान ने एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया है जिसमें वह लोगों को शराब के नशे में गाडी नहीं चलाने की सलाह दे रहे हैं।
शाहरुख ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर एक वीडियो डाला है जिसमें वह राहुल ढोलकिया निर्देशित ‘रईस’ के किरदार में दिखाई देते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह पार्टी का समय है। लोग ‘मजनू’ और ‘लैला’ की तरह डांस कर सकते हैं। लेकिन नशे में गाडी नहीं चलाएं।” आने वाली फिल्म अवैध शराब कारोबारी रईस की कहानी पर बनी है जिसके धंधे को एक पुलिस अधिकारी ने चुनौती दी थी। फिल्म में पुलिस अधिकारी का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया है।
फिल्म आगामी 25 जनवरी को रिलीज होगी।