नानपारा, बहराइच। श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के विक्रम राव के निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। डॉ. राव का निधन लंबी बीमारी के बाद हुआ। उनके निधन पर नानपारा तहसील में श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने चित्रांश कंपलेक्स पर एक शोक सभा का आयोजन किया। सभा में उपस्थित सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक सभा में तहसील अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. के विक्रम राव न केवल एक कुशल पत्रकार थे, बल्कि उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अहम योगदान दिया। उनके लेख न केवल हिंदी बल्कि अंग्रेजी भाषाओं में भी प्रकाशित होते थे और उन्होंने हमेशा पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष किया। उनका कार्यपत्रकारिता जगत के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगा।
Read it also : यूपी सरकार की नई नीति से युवाओं की नौकरी और स्किल दोनों की गारंटी
श्रद्धांजलि सभा में धर्मेन्द्र कांत श्रीवास्तव, विनोद द्विवेदी, आनंद पोद्दार, अभिलाष श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश गुप्ता, संजय दिवेदी, मिर्ज़ा आसिफ़ बेग, जयदीश श्रीवास्तव, रुद्र प्रताप मिश्रा, भुवन भास्कर वर्मा, राहुल उपाध्याय सहित कई प्रमुख पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने इस घटना को पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी क्षति माना और उनके योगदान को याद किया।
डॉ. के विक्रम राव के निधन से न केवल बहराइच बल्कि पूरे पत्रकारिता जगत में एक खालीपन आ गया है, जो शायद कभी पूरा नहीं हो सकेगा। उनके कार्य और संघर्षों को हमेशा याद रखा जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal