Tuesday , January 7 2025

DU हिंसा: ABVP के नेतृत्व में छात्रों ने निकाला तिरंगा मार्च

नई दिल्ली । छात्र संगठन ABVP ने गुरुवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस स्थित आर्ट फैकल्टी के बाहर मार्च निकाला। यह मार्च ऑर्ट फैकल्टी से खालसा कॉलेज की ओर निकाला गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, अफजल के यारों भारत छोड़ो, हिंदुस्तान में रहना होगा, वंदे मातरम कहना होगा जैसे नारे लगे।

प्रदर्शनकारियों के हाथों में तिरंगा और कई तरह के स्लोगन लिखी तख्तियां थीं। प्रदर्शन में काफी तादाद में स्टूडेंट्स शामिल हुए। इस दौरान इंडियन आर्मी के समर्थन में भी नारे लगे।

कार्यक्रम में शामिल स्टूडेंट्स का कहना था कि राष्ट्र विरोधी तत्वों के विरोध में वे इस मार्च में शामिल हुए हैं। एबीवीपी का कहना है कि यह प्रदर्शन डीयू कैंपस को वामपंथी संगठनों के ‘कब्जे’ से छुड़ाने, जेएनयू कैंपस में हुए कथित भारत विरोधी कार्यक्रमों के आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में निकाला गया है।

इससे कुछ दिन पहले, एबीवीपी ने नॉर्थ कैंपस में तिरंगा यात्रा भी निकाला था। उधर, चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में भी एबीवीपी ने गुरुवार को मार्च निकाला। यहां भी स्टूडेंट्स ने जमकर नारेबाजी की।

डीयू में आयोजित प्रदर्शन से पहले यहां की सुरक्षा बेहद कड़ी रखी गई थी। काफी ज्यादा तादाद में पुलिसवालों को तैनात किया गया था, जिनमें महिला कॉन्स्टेबल्स भी शामिल थीं।

एबीवीपी का कहना है कि वामपंथी संगठनों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के माहौल को खराब करने की कोशिश की है। यह मार्च ऐसे तत्वों को जवाब देने की कोशिश है कि किसी भी कीमत पर देशविरोधी गतिविधियों को नहीं होने दिया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com