Monday , December 9 2024
अतुल ​श्रीवास्तव के पडरौना कुशीनगर स्थित घर

कुशीनगर में ED की बड़ी कार्रवाई: शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा केस से जुड़ी छापेमारी

कुशीनगर: जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की टीम ने पडरौना में कार्रवाई की है।

घंटों से चल रही है पूछताछ

ED की टीम ने पडरौना के एक प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर कंपनी संचालक अतुल श्रीवास्तव के घर पर छापेमारी की। अतुल पर संदिग्ध लेन-देन का आरोप है। टीम उनके पिता प्रमोद श्रीवास्तव और माता से भी पूछताछ कर रही है।

गोरखपुर से हिरासत में लिए गए अतुल श्रीवास्तव

सूत्रों के अनुसार, गोरखपुर में अतुल श्रीवास्तव को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि उनके बैंक खाते में बड़ी धनराशि का संदिग्ध लेन-देन हुआ था, जिसे लेकर जांच की जा रही है।

शिल्पा-राज मामले से लिंक

मनी लॉन्ड्रिंग केस में अतुल श्रीवास्तव का नाम शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के लेन-देन से जुड़ने के बाद यह कार्रवाई की गई। ED टीम अब उनके व्यापारिक नेटवर्क और लेन-देन के सभी रिकॉर्ड खंगाल रही है।

स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का विषय

पडरौना कोतवाली क्षेत्र के इस मामले ने स्थानीय स्तर पर सनसनी फैला दी है। ED की टीम लगातार घंटों से घरवालों से पूछताछ कर रही है। पड़ोसियों के मुताबिक, श्रीवास्तव परिवार पर इस तरह की कार्रवाई पहली बार हुई है।

आगे की जांच जारी

प्रवर्तन निदेशालय की इस बड़ी कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा है कि इस मामले में और कौन-कौन से नाम सामने आ सकते हैं। ED ने फिलहाल किसी भी आधिकारिक बयान से इंकार किया है, लेकिन मामले की जांच तेजी से जारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com