Thursday , February 20 2025
UP health reforms, Yogi government achievements, UP healthcare infrastructure, community health centers, solar energy healthcare, healthcare expansion, rural health services, Yogi government contributions, यूपी हेल्थ रिफॉर्म्स, योगी सरकार की उपलब्धियां, यूपी स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सौर ऊर्जा और स्वास्थ्य, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं, योगी सरकार का योगदान, योगी सरकार स्वास्थ्य सुधार, उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवाएं, बीमारू प्रदेश स्वस्थ प्रदेश, एफआरयू सीएचसी सुविधा, सौर ऊर्जा स्वास्थ्य इकाइयां, डायलिसिस सुविधा उत्तर प्रदेश, एनक्यूएएस प्रमाणपत्र इकाइयां, सीटी स्कैन सुविधा यूपी, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर यूपी, योगी सरकार हेल्थ मिशन, Yogi Government health reforms, Uttar Pradesh healthcare services, Bimaru to Swastha Pradesh, FRU CHC facilities, solar energy health units, dialysis facility UP, NQAS certified units, CT scan services Uttar Pradesh, health infrastructure UP, Yogi government health mission,
योगी सरकार स्वास्थ्य सुधार

योगी सरकार के प्रयास: बीमारू से ‘स्वस्थ प्रदेश’ की ऐतिहासिक यात्रा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के पिछले साढ़े सात वर्षों के कार्यकाल में राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं ने नया आयाम छुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और लोगों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में ऐतिहासिक सुधार किए गए हैं।

प्रदेश में 352 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) सेवाओं से लैस किया गया है। साथ ही, 72 स्वास्थ्य इकाइयों को पहली बार सौर ऊर्जा से संचालित किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ऊर्जा की बचत सुनिश्चित हुई।

  • पिछले एक वर्ष में 10,000 से अधिक स्वास्थ्य उपकेंद्रों को बिजली की सुविधा से जोड़ा गया।
  • सभी जिलों में डायलिसिस और सीटी स्कैन की सेवाएं शुरू की गईं, जिससे मरीजों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जांच सुविधाएं उपलब्ध हुईं।
  • प्रदेश में 800 से अधिक स्वास्थ्य इकाइयों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणपत्र मिला।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 4,892 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम हो रहा है। इनमें 515 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, 75 इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब और 74 क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का निर्माण शामिल है।

योगी सरकार के प्रयासों से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है, बल्कि राज्य ने देश के अन्य राज्यों के लिए एक मॉडल पेश किया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की ऑन-कॉल सेवाएं, सस्ती इलाज सुविधाएं, और हाईटेक स्वास्थ्य इकाइयों ने राज्य को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com