लखनऊः उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई हुई है। सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान खां के आवास और सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज़ खां के कार्यालय में बिजली चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। संभल में बिजली चेकिंग के दौरान विजिलेंस टीम ने समाजवादी पार्टी के नेता अकीलुर्रहमान खां के आवास पर छापा मारा, बिजली चोरी करते पकड़े गए उनके बेटे आमिर अकील के खिलाफ विजिलेंस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी और करीब दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि संभल जिले की सदर तहसील में विद्युत विभाग बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहा है, शनिवार को संभल के सरायतरीन इलाके में बिजली चोरी की सूचना पर समाजवादी पार्टी के नेता अकीलुर्रहमान खां के बेटे के घर पर छापा मारा गया। चेकिंग में मीटर से छेड़छाड़ मिली और मीटर नो डिस्प्ले पाया गया। कट लगाकर तथा अतिरिक्त केबिल जोड़कर दो एसी चलाये जा रहे थे। मीटर को कब्जे में लेकर पूर्व मंत्री के बेटे आमिर अकील पर 05 किलोवाट विद्युत चोरी की प्राथमिकी निरोधक थाना संभल में दर्ज करायी गयी। मौके पर अवर अभियंता ,उपखंड अधिकारी ,अधीक्षण अभियंता एवं लाइन स्टाफ मौजूद थे।
इसी प्रकार संभल में ही समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय में भी बिजली चोरी पायी गयी तथा अनाधिकृत रूप से बिजली के उपयोग के लिए अंडरग्राउंग केबल खींचकर दो फैक्ट्रियों में बिजली चोरी कराये जाने का मामला भी प्रकाश में आया है। रविवार को संभल टाउन में उपखंड अधिकारी तृतीय श्री कृष्ण गोपाल के नेतृत्व में अवर अभियंता श्री दीपक कुमार एवं लाइन स्टाफ तथा थाना हयातनगर पुलिस बल के साथ विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत मोहल्ला सरायतरीन क्षेत्र में डोर टू डोर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें विद्युत चोरी के कई प्रकरणों पर कार्यवाही की गयी।
चेकिंग के दौरान पाया गया कि संभल के समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय में कोई अधिकृत कनेक्शन नहीं था। सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री फिरोज़ खान पुत्र सद्दीक खान केे समाजवादी पार्टी कार्यालय परिसर की जाँच में 3,301 वाट के संयोजित भार की डायरेक्ट विद्युत चोरी पाई गई।
इसी प्रकार मो0 सलमान पुत्र मो0 जरीफ़ निवासी पीला खदाना निकट बिलाल मस्जिद के परिसर पर 2298 वाट के संयोजित भार की डायरेक्ट विद्युत चोरी पायी गयी, बिजली चोरी से फैक्ट्री में सींघ की घिसाई कर आभूषण बनाने का कार्य किया जा रहा था। मो0 अशद पुत्र मो. इकबाल ,निवासी पीला खदाना निकट बिलाल मस्जिद पर 2398 वाट के संयोजित भार की डायरेक्ट विद्युत चोरी पायी गयी, बिजली चोरी से हड्डी आदि घिसाई का कार्य किया जा रहा था। अनाधिकृत रूप से स्वयं उपयोग कर रहे समाजवादी पार्टी कार्यालय के परिसर से ही अंडरग्राउंड केबिल डालकर दोनों हैंडीक्रॉफ्ट फैक्ट्री में विद्युत का अवैध प्रयोग कर हड्डी व सींग की घिसाई का कार्य किया जा रहा था। उपरोक्त सभी प्रकरणों में सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज़ खां, फैक्ट्री संचालक मो0 सलमान, मो0 अशद के विरूद्ध रविवार को विद्युत चोरी निरोधक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
बिजली चोरी कर ईमानदार उपभोक्ता को निर्बाध एवं पर्याप्त बिजली देने में बाधा बन रहे बिजली चोरों पर और विशेष रूप में जहाँ लाइन लॉस ज्यादा है वहाँ ऊर्जा विभाग ने और भी कठोर कदम उठाने का निर्णय लिया है। उसी क्रम में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों द्वारा संभल ज़िले में पिछले तीन दिनों में ज्यादा लाइन हानि वाले इलाक़ों में चोरी पकड़ने की उपरोक्त कार्यवाही की गई है।
also read:एनआईए की टीम गांदरबल में आतंकी हमले के घटनास्थल पर पहुंची