लखनऊ। मलिहाबाद इलाके में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। गौ-वंश हत्या मामले में फरार एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस की गोली बदमाश इश्तियाक पुत्र अब्बास, निवासी झबनिया थाना संडीला हरदोई, के पैर में लगी। घायल बदमाश को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घटना का विवरण
30 सितंबर को मलिहाबाद थाना क्षेत्र के कनार गांव के पास गोवंश की हत्या की घटना सामने आई थी, जिसमें इश्तियाक फरार चल रहा था। 4 अक्टूबर की रात बढ़ी गढ़ी गांव में गो-वंश हत्या की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। मलिहाबाद थाने के प्रभारी सुरेश सिंह, एसआई सुरेंद्र मिश्रा, एसआई गौरी शंकर यादव और क्राइम ब्रांच की टीम ने संदिग्ध वैगन आर कार को रोकने की कोशिश की। कार में बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई और इश्तियाक घायल हो गया।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का खोखा, जिंदा कारतूस, एक कार, चापड़, छुरी और पेचकस बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। एडीसीपी पश्चिम ने बताया कि घायल बदमाश घटना में वांछित था और उसे पकड़ने के लिए पुलिस लंबे समय से प्रयास कर रही थी।
पुलिस की मुस्तैदी और तेजी से की गई कार्रवाई ने इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास को मजबूत किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal