“AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने संभल हिंसा पर BJP को घेरा। बोले, ‘दूध के जले छाछ भी फूंक-फूंक कर पीते हैं।’ अमन और इंसाफ की बात करते हुए उन्होंने बीजेपी की नीतियों की आलोचना की।”
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने संभल हिंसा पर कड़ा बयान देते हुए BJP की नीतियों और कार्यशैली की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा, “संभल में बेकसूर लोगों को मारा गया है। मैं जल्द ही पीड़ित परिवारों से मिलने संभल जाऊंगा। यह सरकार अमन और इंसाफ की बात करने के बजाय केवल नफरत फैला रही है।”
मस्जिद पर सर्वे पर सवाल
ओवैसी ने मस्जिद में सर्वे को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “मस्जिद में दूसरी बार सर्वे करने की जरूरत क्यों पड़ी? हम दूध के जले छाछ भी फूंक-फूंक कर पीते हैं।”
BJP पर निशाना
उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि “देश के करोड़ों लोग अमन चाहते हैं और वो वक्त जल्द आएगा। बीजेपी केवल नफरत की बात करती है, लेकिन वो दिन दूर नहीं जब जनता इन्हें नकार देगी। हमें इनसे देशभक्ति का सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।”
ओवैसी का वादा
ओवैसी ने वादा किया कि वो इस मामले में पीड़ितों के इंसाफ के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
मनोज शुक्ल