Sunday , November 24 2024
मिशन रोजगार उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र, वन दरोगा चयन प्रक्रिया, सरकारी नौकरी निष्पक्षता, उत्तर प्रदेश रोजगार योजना, Mission Rozgar Uttar Pradesh, Yogi Adityanath appointment letters, Forest Inspector selection process, Transparent government jobs, UP employment scheme, वन दरोगा नियुक्ति पत्र, मिशन रोजगार का उद्देश्य, सीएम योगी का रोजगार मिशन, निष्पक्ष चयन प्रक्रिया, यूपी सरकार का रोजगार कार्यक्रम, Forest Inspector appointment, Mission Rozgar initiative, CM Yogi employment drive, Transparent selection process, UP government employment program,
वन दरोगा नियुक्ति पत्र

नौकरी में पारदर्शिता की मिसाल: वन दरोगाओं ने कहा- ‘धन्यवाद मुख्यमंत्री योगी’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मिशन रोजगार के तहत एक और बड़ा कदम उठाते हुए 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। लोकभवन में आयोजित इस कार्यक्रम में चयनित अभ्यर्थियों ने योगी सरकार की पारदर्शी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब बिना किसी सिफारिश और शुल्क के इतनी निष्पक्षता से सरकारी नौकरियों का वितरण किया गया। कानपुर देहात से चयनित कीर्ति सिंह ने कहा, “इस सरकार ने मुझे पहले लेखपाल बनाया और आज वन दरोगा। अब सोच रही हूं कि कौन सी नौकरी चुनूं।”

इस नियुक्ति प्रक्रिया में 140 महिलाएं वन दरोगा के पद पर चयनित हुईं। लखनऊ से श्वेता सक्सेना ने कहा, “यह सरकार महिलाओं को समान अवसर देने और आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

गाजियाबाद के शिवेंद्र कांत सिंह ने कहा कि सीएम योगी ने सरकारी नियुक्तियों को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने का जो वादा किया था, वह पूरी तरह से निभाया। बिना किसी बाधा के मैंने यह नौकरी पाई।

वाराणसी के शशांक सिंह ने कहा कि प्रारंभिक परीक्षा से लेकर मेडिकल तक की प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रही। वहीं, जौनपुर के नवीन दुबे ने कहा कि योगी सरकार युवाओं के प्रति संवेदनशील है और पूरी ईमानदारी से रोजगार प्रदान कर रही है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मिशन रोजगार के तहत प्रदेश में हर योग्य युवा को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है। सभी चयन प्रक्रियाएं पारदर्शी और निष्पक्ष हैं, जिससे गरीब और सामान्य वर्ग के युवाओं को समान अवसर मिल रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com