नई दिल्ली: सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने UPSC-2023 के रिजल्ट पर गुमराह करने वाले विज्ञापनों के लिए प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान शुभ्रा रंजन IAS स्टडी पर ₹2 लाख का जुर्माना लगाया है।
CCPA ने कोचिंग सेंटर को निर्देश दिया है कि वह भ्रामक और झूठे विज्ञापनों को तुरंत प्रभाव से बंद करे। इस कार्रवाई के पीछे मुख्य कारण यह है कि कोचिंग सेंटर ने अपने प्रचार सामग्री में छात्रों की सफलता का दावा किया था, जो सत्यापित नहीं पाया गया।
CCPA के अधिकारियों ने बताया कि संस्था ने अपनी मार्केटिंग के लिए तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया, जिससे छात्रों और अभिभावकों को गुमराह किया गया। इस कदम के जरिए CCPA शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता और उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करना चाहती है।
गौरतलब है कि CCPA अब तक देशभर में 45 से अधिक कोचिंग संस्थानों को इसी तरह के भ्रामक प्रचार के लिए नोटिस जारी कर चुका है। अधिकारियों ने साफ किया है कि अगर ऐसे संस्थान सुधार नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal