Sunday , November 24 2024
महिला की मौत पर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

महिला की मौत पर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

बहराइच। दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के नूरुद्दीन चक गांव निवासी एक महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। चिकित्सक के अनुसार महिला की मौत संदिग्ध जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। सूचना जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी को दी गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने लगी। इस बीच परिवार के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले गए। देर रात पुलिस ने शव घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरगाह थाना क्षेत्र के नूरुद्दीन चक हड्डी गोदाम निवासी रेखा देवी (20) पत्नी संदीप कुमार ने आठ माह पूर्व बेटी को जन्म दिया था। बेटी की जन्म के बाद मौत हो गई। इसको लेकर परिवार के लोग काफी परेशान रहते थे। शुक्रवार रात नौ बजे रेखा देवी की तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद परिवार के लोग इलाज के लिए महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान 10 बजे महिला की मौत हो गई। चिकित्सक ने परिवार के लोगों को बताया कि महिला की मौत विषाक्त पदार्थ खाने से हुई है। उसके मुंह से झाग निकल रहा है। जिसके बाद परिजन डर गए। पोस्टमार्टम न हो, इसके लिए परिवार के लोग हंगामा करने लगे। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर चौकी की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने जा रही थी। लेकिन परिवार के लोग चौकी पुलिस कर्मियों से भिड़ गए और हंगामा खड़ा कर दिया। स्ट्रेचर से शव उठाकर घर ले जाने लगे। इसके लिए ऑटो बुला लिया पुलिस से ज्यादती कर शव लेकर घर चले गए।

इसकी जानकारी पुलिस ने उच्चाधिकारियों को दी। देर रात दरगाह थाने की पुलिस दलबल के साथ गांव पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरगाह थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण की जानकारी हो सकेगी। वहीं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शिवम मिश्रा ने बताया कि मुंह से झाग निकल रहा था। किसी जहरीले पदार्थ का सेवन करने से महिला की मौत होने की आशंका है।

ALSO READ: एएनटीएफ ने 3 साल में जब्त किए 175 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com