बिजनौर | अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने विशालभारतीय किसान यूनियन निकालकर अपनी ताकत का एहसास कराया तथा कलेक्ट्रेट पहुंचकर विशाल सभा की |
ट्रैक्टर मार्च शक्ति चौराहा जाजी चौराहा नमाज ग्राउंड होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचा | ट्रैक्टर मार्च के दौरान शहर में जाम की स्थिति बन गई जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा | किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने नुमाइश ग्राउंड से लेकर विकास भवन तक बैरिकेडिंग लगाई थी जिसे किसान तोड़ते हुए आगे बढ़ गए | कलेक्ट्रेट में सभा को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि जनपद में गुलदार का आतंक फैला है पर जिला प्रशासन लगाम नहीं लग पा रहा है जबकि आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की गुलदार जान ले रहे हैं | किसानों ने बजाज शुगर मिल द्वारा गन्ना भुगतान दिलवाये जाने की मांग की, वही कोरोना काल में सरकार द्वारा बच्चों की स्कूलों में फीस माफ किए जाने का आदेश के बाद भी फीस वापस नहीं करने पर नाराजगी प्रकट की तथा जिला प्रशासन से उसे शीघ्र दिलाने की मांग की गई, वहीं किसान नेताओं ने स्कूल प्रबंधकों पर शिक्षा की आड़ में व्यापार करने के आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूलों में बड़े स्तर पर कोर्स ड्रेस महंगे दामों पर बेची जा रही है जिसके कारण अभिभावक लूट के शिकार बन रहे हैं। जिला प्रशासन मूकदर्शकबना हुआ है जबकि हर वर्ष इसके विरुद्ध आवाज उठाई जाती है | किसानों ने हर घर जल योजना के तहत शहरी व ग्रामीण इलाकों में सड़के तोड़ने पर रोष प्रकट करते हुए अविलंब बनवाये जाने की मांग की | इसके अलावा मीटर नहीं लगाये जाने, गन्ना भुगतान समय से कराने, ओवरलोड बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि कराने, आदि मांगें प्रशासन के समक्ष रक्खी जिस पर वार्ता के बाद जिला प्रशासन द्वारा सभी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन देने पर धरना-प्रदर्शन चेतावनी के साथ समाप्त किया गया | इस विशाल धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व किसान नेता दिगंबर सिंह ने किया |
इस मौके पर जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही ,अंकित निवाल, शिवम चौधरी, मंडल महासचिव गौरव कुमार, ज्ञान सिंह ,हरपाल सिंह ,विनीत मौर्य ,प्राशु, कपिल कुमार, दीपक, सीमांत ,शुभम ,पुष्पेंद्र, हर्षित, भूपेंद्र, अमित, आकाश, निशांत ,राहुल, आदि किसान नेता मौजूद रहे।