Sunday , November 24 2024
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते लोग

रामजानकी मार्ग पर किसानों का हक: सपा और संघर्ष समिति का ज्ञापन

देवरिया: रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति और समाजवादी पार्टी (सपा) ने संयुक्त रूप से एसडीएम बरहज को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने किसानों को उचित मुआवज़ा दिए जाने की मांग की।

सपा नेता विजय रावत ने इस अवसर पर कहा, “सरकार को बाजार भाव और सर्किल रेट के हिसाब से किसानों को चार गुना मुआवज़ा देना चाहिए। यदि किसानों को उचित मुआवज़ा नहीं मिला, तो हम जन आन्दोलन करेंगे।” पूर्व विधायक सुरेन्द्र यादव ने भी इस मुद्दे पर कड़ी टिप्पणी की और कहा, “किसानों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ हम आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ेंगे।”

ज्ञापन सौंपने के दौरान, पूर्व विधायक स्वामिनाथ यादव ने कहा कि सपा किसानों के हक की लड़ाई में हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर किसानों के अधिकारों का हनन कर रही है।

यह भी पढ़ें: बैड लक,बैड लाइफ लिख एम ए के छात्र ने की खुदकुशी

रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजाराम यादव और महासचिव सुरेन्द्र यादव ने कहा कि पिछले कुछ समय से किसान संगठन ने कई बार धरना-प्रदर्शन किए हैं, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे ‘घेरा डालो, डेरा डालो’ आन्दोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह शासन-प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक स्वामिनाथ यादव, अभिनव यादव, सत्येन्द्र यादव, रणविजय सिंह, हाँफी जी, विकास यादव, इमामुदीन खान, अजय, अभिषेक यादव, सजय पांडे, और अरुण कुमार उपस्थित थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com