“फतेहपुर जिले में LIC एजेंट द्वारा बीमा पॉलिसी के नाम पर लाखों रुपये का फ्रॉड किया गया। पीड़ित महिलाएं, जिन्होंने 2018 से पॉलिसी के लिए किश्तें दी थीं, जब रसीद न मिलने पर मामले का खुलासा हुआ, तो वे थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। अशोथर थाना प्रभारी ने जांच का आश्वासन दिया है।”
फतेहपुर। जिले के अशोथर क्षेत्र में एक LIC एजेंट द्वारा बीमा पॉलिसी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिलाएं, जो लंबे समय से अपने बीमा की किश्तें अदा कर रही थीं, जब उन्हें कोई रसीद नहीं मिली, तो उन्होंने फतेहपुर के LIC ऑफिस में जाकर चेक किया। वहां उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि उनके नाम पर कोई बीमा पॉलिसी ही नहीं चल रही थी।
पीड़ितों में सुमन देवी, मनोरमा और यसोदा शामिल हैं, जो खदरा मुहल्ले की निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में संदीप शुक्ला नामक LIC एजेंट ने उनके घर आकर जीवन बीमा पॉलिसी भरवाई थी और हर छह महीने में किश्तें ली थीं, लेकिन कोई भी रसीद नहीं दी। जब उन्होंने फतेहपुर LIC ऑफिस जाकर इस बारे में जांच की, तो यह खुलासा हुआ कि उनके नाम पर कोई बीमा पॉलिसी नहीं थी। इस प्रकार एजेंट ने लाखों रुपये ठग लिए।
यह भी पढ़ें :दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम लगभग तय, 28 सीटों पर हुई चर्चा
महिलाओं ने अब थाने में जाकर इस फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई है। अशोथर थाना प्रभारी विनोद मौर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने यह भी दर्शाया है कि चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सरकार की सख्ती के बाद अब LIC एजेंटों द्वारा गरीब जनता को ठगने का सिलसिला शुरू हो गया है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।