“महाराष्ट्र चुनाव नतीजों से पहले महाविकास अघाड़ी के नेता बेहद सतर्क हैं। शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने प्रत्याशियों को जीत के बाद और मतगणना के दौरान विशेष निर्देश दिए हैं। जानें क्या है रणनीति”
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में शनिवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। चुनावी माहौल के साथ ही महाविकास अघाड़ी (MVA) में बेचैनी और खौफ का माहौल साफ झलक रहा है। पिछले चुनावों के इतिहास को देखते हुए, इस बार MVA के नेता हर कदम फूंक-फूंककर रख रहे हैं।
NCP (शरद) की रणनीति
NCP प्रमुख शरद पवार ने अपने प्रत्याशियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जैसे ही जीत का सर्टिफिकेट मिले, तुरंत पार्टी कार्यालय पहुंचें। पवार का यह कदम संभावित दल-बदल और जोड़-तोड़ की राजनीति से बचने के लिए उठाया गया है।
उद्धव ठाकरे का प्लान
शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने प्रत्याशियों को मतगणना के दौरान विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। उन्होंने प्रत्याशियों को यह सिखाया है कि कब मतगणना प्रक्रिया में आपत्ति जतानी है और कब चुनाव आयोग में शिकायत करनी है।
पिछले अनुभव से बढ़ा डर
2019 के चुनावों के बाद महाराष्ट्र में जो राजनीतिक उठापटक हुई, उससे महाविकास अघाड़ी अब तक सबक ले रही है। उस समय BJP ने शिवसेना को अलग कर, शिंदे गुट के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। इसलिए इस बार कोई भी जोखिम लेने से बचने की रणनीति बनाई गई है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता -मनोज शुक्ल