Sunday , January 5 2025

लखनऊ में बर्ड फ्लू की आशंका, अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश

lkoलखनऊ। लखनऊ के जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बर्ड फ्लू की रोकथाम की तैयारी, नियन्त्रण एवं शमन हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने बर्ड फ्लू के नियंत्रण हेतु किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स को सतर्क रहने को कहा है। इसके अलावा जिले में स्थित वाटर बाडीज पर निगरानी हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने को भी कहा है।

बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला स्तरीय सिंचाई विभाग अधिकारी एवं जिला वन अधिकारी शामिल रहे।

पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा कुक्कुट पालको कुक्कुट प्रक्षेत्रों से सम्पर्क कर उन्हंे बायो सिक्योरिटी पक्षियों में रोग फैलाने वाले जीवाणुओं विषाणुओं से बचाव हेतु आवश्यक उपाय बताये जा रहे हैं एवं बायोलोजिकल सर्विलांस हेतु पक्षियों से सीरम सैम्पल एकत्र कर आई0वी0आर0आई0 प्रयोगशाला, इज्जतनगर बरेली को नियमित रूप से प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

प्राप्त रिपोर्ट अभी तक निगेटिव है। साथ ही सम्बन्धित सभी अधिकारियों को पक्षियों की आकस्मिक मृत्यु होने पर सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया गया है। अधिकारियों को बर्ड फ्लू की आशंका की स्थिति में बर्ड फ्लू की पुष्टि के उपरान्त की जाने वाली विभिन्न कार्यवाहियों के बारे में अवगत कराया गया।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बर्ड फ्लू की किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये जनपद स्तर पर पांच रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया जा चुका है।

जनपद की जागरूक जनता, जनप्रतिनिधियों एवं टास्क फोर्स के सभी सदस्यों द्वारा जनपद में पक्षियों में असामयिक मृत्यु होने की स्थिति में हेल्प लाइन नम्बर 18001804151, 0522 2471991 एवं 2741992 पर तत्काल सूचना देने का अनुरोध किया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com