वाराणसी । वाराणसी स्थित विश्व विख्यात श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह के बाहर पूर्वी गेट के ऊपर लगे बिजली के तार में गुरुवार तड़के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। मंदिर प्रशासन ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं को तुरंत हटाकर बिजली कटवाई और अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
ALSO READ: श्राद्ध का भोजन क्या सच में मृत पूर्वजों द्वारा खाया जाता है?
मंदिर प्रशासन के मुताबिक भोर में मंदिर के गर्भगृह में मंगला आरती के बाद अचानक गर्भगृह के बाहर पूर्वी द्वार के ऊपर लगे बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। यह देख वहां मौजूद भक्तों ने शोर मचाया। मंदिर प्रशासन ने सुरक्षाकर्मियों की मदद से श्रद्धालुओं को वहां से हटाते हुए तत्काल बिजली कटवाई। इसके बाद अग्निशमन सिलेंडर से मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पाया। मंदिर में तैनात बिजली कर्मियों ने केबल बदल कर इसकी मरम्मत की। लगभग 15 मिनट तक बिजली कटने से मंदिर के गर्भगृह और आसपास अंधेरा रहा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal