मुंबई। जलगांव जिले में स्थित शेरा चौक के मेहरुन इलाके में मुक्ताईनगर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे अहमद हुसैन शेख के पर साेमवार सुबह एक व्यक्ति ने तीन राउंड गोलियां चलाई और फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। इस गाेलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन घर की खिड़की क्षतिग्रस्त हुई है।
इस संबंध में जलगांव जिले के पुलिस अधीक्षक महेश्वर रेड्डी ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। गोली चलने से कोई हताहत नहीं हुआ है, घर की खिड़की टूट गई है।
मामले काे लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी के माध्यम से छानबीन की जा रही है। निर्दलीय उम्मीदवार अहमद हुसैन शेख ने बताया कि देर रात चुनाव प्रचार खत्म कर घर आया और थकान की वजह से मैं जल्दी सो गया था।
उनके घर पर किसी ने फायरिंग उन्हें डराने के लिए किया है, लेकिन मैं जलगांव के विकास को लेकर चुनाव लड़ रहा हूं। इसलिए मैं बिना डरे अपना चुनाव अभियान जारी रखूंगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal