60-70 के दशक की मशहूर हीरोइन मुमताज तो आप सभी को याद होंगी ही। उनकी अदा, स्टाइल और एक्टिंग के दौरान उनकी हल्की सी मुस्कान सभी को अपना दीवाना बना देती थी। लेकिन शायद ही आप जानते हों कि लाखों दिलों को घायल कर देने वाली मुमताज निर्देशक यश चोपड़ा के प्यार में पागल थीं। खुद यश चोपड़ा भी मुमताज को बेहद पसंद करते थे।

कहा जाता है कि दोनों शादी करने का भी मन बना चुके थे। दोनों उस वक्त सिंगल थे और ज्यादा से ज्यादा वक्त एक-दूसरे के साथ बिताते थे। यश चोपड़ा तो मुमताज के इस कदर दीवाने थे कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘आदमी और इंसान’ में सायरा बानो के अलावा मुमताज को भी लिया।
सायरा बानो फिल्म में लीड रोल में थीं जबकि मुमताज साइल लीड में। लेकिन यश चोपड़ा ने मुमताज के लिए अपनी दीवानगी के चलते मुमताज के रोल को बढ़ा दिया और एक स्पेशल गाना भी उन्हें दिया, जबिक सायरा बानों उस फिल्म में कुछ खास नहीं कर पाईं। इस फिल्म के जरिए यश चोपड़ा ने मुमताज को साइड हीरोइन से मुख्यधारा की हीरोइन बना दिया था।
इसके बाद तो मुमताज और यश चोपड़ा का प्यार और भी गहरा गया। दे टेलीग्राफ इंडिया के मुताबिक, इन दोनों के प्यार को देखते हुए यश चोपड़ा के बड़े भाई बी आर चोपड़ा रिश्ता लेकर मुमताज के घर भी गए लेकिन बात बन नहीं पाई। मुमताज का करियर उस वक्त बस रफ्तार पकड़ ही रहा था लेकिन वो और उनके घरवाले इस बात के पक्ष में नहीं थे कि मुमताज करियर छोड़कर घर संभाले। और इस तरह मुमताज और यश चोपड़ा का रिश्ता यहीं खत्म हो गया।
इसके बाद यश चोपड़ा ने पामेला सिंह से शादी कर ली जबकि मुमताज ने अपने करियर और फिल्मों पर ध्यान देना शुरु कर दिया। आने वाली फिल्मों में मुमताज की जोड़ी सदाबहार अभिनेता राजेश खन्ना के साथ बनी और दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में दीं। मुमताज अब काफी बड़ी स्टार बन गई थीं। लेकिन अपने करियर की ऊंचाई पर पहुंचकर उन्होंने भी एक व्यवसायी से शादी करके फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी।
यश चोपड़ा की वाइफ पामेला को भी मुमताज के साथ अपने पति के अफेयर का पता चला। हालांकि ये उनकी शादी से पहले था। लेकिन कहीं ना कहीं उन्हें इससे थोड़ी असहजता हुई। इसका जिक्र पामेला ने 2015 में दिए एक इंटरव्यू में भी किया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal