“सीएम योगी ने महाकुम्भ 2025 के लिए कुम्भवाणी एफएम चैनल का शुभारंभ किया। यह चैनल महाकुम्भ की भव्यता को दूरदराज के गांवों तक पहुंचाएगा और सनातन धर्म के गौरव का संदेश देगा।”
महाकुम्भ नगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस में महाकुम्भ के अवसर पर प्रसार भारती के एफएम चैनल ‘कुम्भवाणी’ का शुभारंभ किया। यह चैनल महाकुम्भ की हर जानकारी और सनातन धर्म के गौरवशाली इतिहास को उन गांवों तक पहुंचाएगा, जहां लोग चाहकर भी महाकुम्भ तक नहीं पहुंच पाते। सीएम योगी ने इस प्रयास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रसार भारती का आभार व्यक्त किया।
महाकुम्भ की भव्यता गांव-गांव तक:
103.5 मेगाहर्ट्ज पर प्रसारित होने वाला यह चैनल प्रातः 5.55 बजे से रात्रि 10.05 तक ऑन एयर रहेगा। सीएम योगी ने कहा कि कुम्भवाणी दूरदराज के गांवों में न सिर्फ महाकुम्भ की गतिविधियों को प्रसारित करेगा, बल्कि सनातन धर्म के गौरवशाली उद्धरणों को भी लोगों तक पहुंचाएगा।
कनेक्टिविटी की चुनौतियों का समाधान:
सीएम योगी ने कहा कि यह चैनल उन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी की समस्या को हल करेगा, जहां अन्य माध्यमों से महाकुम्भ की जानकारी पहुंचाना कठिन था। उन्होंने बताया कि यह एफएम चैनल महाकुम्भ के दौरान लोक परंपरा और संस्कृति को संजोने का माध्यम बनेगा।
समाज को जोड़ने का प्रयास:
सीएम ने कहा कि महाकुम्भ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह एक ऐसा महासमागम है जो सनातन धर्म के गौरव को समर्पित है। यहां जाति, पंथ और सम्प्रदाय का भेद मिटता है और सभी लोग एक ही स्थान पर आस्था की डुबकी लगाते हैं।
सनातन धर्म के प्रति श्रद्धा का भाव:
उन्होंने कहा कि कुम्भवाणी के माध्यम से आम जन में सनातन धर्म के प्रति सच्ची श्रद्धा का भाव जगेगा। लॉकडाउन के दौरान रामायण सीरियल की लोकप्रियता का उदाहरण देते हुए सीएम योगी ने कहा कि एफएम चैनल युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है और इसका लाभ कुम्भवाणी को भी मिलेगा।
विशेष कार्यक्रम:
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने कुम्भवाणी की पहल के लिए मुख्यमंत्री और प्रसार भारती का धन्यवाद किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।“
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल