खाने में मिलावट और अस्वच्छता की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार एक अध्यादेश लाने की तैयारी कर रही है। सीएम योगी ने आज शाम इस संबंध में बैठक बुलाई, जिसमें गृह, न्याय, खाद्य एवं औषधि सुरक्षा, विधि और संसदीय कार्य विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।
दरअसल इस बैठक में चर्चा का मुख्य उद्देश्य उन घटनाओं पर बातचीत करना है, जो हाल ही में वायरल हुई वीडियो के कारण उजागर हुई हैं। 24 सितंबर को हुई बैठक में सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जूस, दाल, और रोटी जैसी खाद्य वस्तुओं में गंदगी मिलाने की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
यह भी पढ़ें : बहराइच में हाथ में पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ते दिखें यूपी एसटीएफ चीफ
- सभी दुकानों पर नेम प्लेट लगाना अनिवार्य होगा।
- होटल, रेस्तरां और ढाबों में काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन होगा।
- खाने-पीने का सामान बनाने और बेचने के लिए मास्क और ग्लव्स पहनना जरूरी होगा।
मेरठ, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और शामली में जूस और तंदूरी रोटियों में थूकने तथा जूस में पेशाब मिलाने की घटनाओं के वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने यह कठोर कदम उठाने का निर्णय लिया है। अब इस प्रस्तावित अध्यादेश को कानूनी रूप दिया जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal